विकास खंड उरूवा अन्तर्गत पोस्ट आफिस डोहरिया में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से मेला लगाया गया। लोगों को अपने पोस्ट आफिस में बैंकों जैसी लेन-देन करने के लिए जागरूक करते हुए लोगों को जानकारी दी गई। जिसमें करीब 20 लोगों ने अपना अकाउंट खुलवाया। जिसमें डाकघर डोहरिया में डाकपाल मया शंकर तिवारी, डाकपाल निबैया वीरेंद्र कुमार तिवारी, रामनगर के कार्यवाहक डाकपाल अश्वनी श्रीवास्तव, डाक अधिदर्शक अजय कुमार एवं नीरज मिश्र उपस्थित रहे।
Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का डोहरिया में लगा मेला