RRB NTPC: आखिर क्यों स्थगित हुई एनटीपीसी परीक्षा

 


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा (RRB NTPC Exam) स्थगित करने की जानकारी दी. आरआरबी ने नोटिस में लिखा, ''रोजगार सूचना में ये दिया गया था कि पहले स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा जून से सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. हालांकि, इसे स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल RRB की सभी वेबसाइट्स पर प्रकाशित किया जाएगा. उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स चेक करने की सलाह दी जाती है.'' हालांकि 35 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली ये भर्ती परीक्षा क्यों स्थगित की गई इसको लेकर नोटिस में कोई जानकारी नहीं दी गई है|